1 मार्च को धनबाद आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जोर-शोर से स्वागत की तैयारी शुरू

Central Desk
1 Min Read
#image_title

PM Modi Dhanbad Visit: PM मोदी एक मार्च को धनबाद (Dhanbad) आएंगे। इसको लेकर BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर शनिवार को धनबाद के BJP जिला कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।

BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धनबाद आना तय है। इस अवसर पर वे सिन्दरी स्थित हर्ल कारखाने का उद्घाटन करेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी से संबंधित तैयारियों को लेकर आज एक बैठक कर का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रदेश BJP नेताओं के साथ धनबाद सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, Bokaro के विधायक विरंचि नारायण सहित जिला के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article