कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद में 17 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और…

Central Desk

PM Modi Visit to Dhanbad: कल यानी एक मार्च को PM नरेंद्र मोदी गहां रेलवे के साथ ही अन्य 17 योजनाओं का उद्‌घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें 12 योजनाएं रेलवे की हैं।

इसकी कुल लागत 35747 करोड़ रुपये है। इसमें सात का शिलान्यास, दो योजनाओं का उद्‌घाटन पर तीन-तीन लाइन के Train Service को झंडी दिखायी जाएगी।

ये हैं महत्वपूर्ण योजनाएं

350 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा- पाथरडीत बाजार-भोजुडीह तक 17।10 किमी लाइन का दोहरीकरण, 63 करोड़ की लागत से सिंदरी मालिंग वर्ड का रिमॉडलिंग, तीन किमी सिंदरी माजंलिंग वार्ड-सिंदरी टाउन साउथ लाइन, 167 करोड़ से जमुनिगटाड़-चंद्रपुरा सेक्शन के आठ किमी लाइन का दोहरीकरण, 138 करोड़ से होने वाले पतरातू से टीक्वेसूद तक 7.2 KM तक रेल ओवर रेल लाइन का कार्य, 143 करोड़ की लागत से होने वाले कुजू से रांधी रोड तक 7.27 KM का होने वाले वाइ कनेक्शन लाइन कार्य, 479 करोड़ की लागत से Dhanbad से चंद्रपुरा तक 28 किमी का लाइन, 12334 करोड़ की लागत से सोननगर से अंडाल तक 305 किमी की दो रेल लाइन। क्षेत्र के लोगों के लिए इन सभी योजनाओं का बड़ा महत्व है।