नेताजी के निवास पर जाकर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती  पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास नेताजी भवन में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी प्रधानमंत्री के साथ थे।

नेताजी के परिवार के सदस्यों ने उन्हें पूरे भवन में घुमाया और नेताजी से जुड़ी यादों को दिखाया।

उसमें कई तस्वीरें, नेताजी के कपड़े, उनकी प्रतिमाएं और उनके द्वारा इस्तेमाल की गयी वस्तुएं रखी गयी हैं।

नेताजी भवन में लगी सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर प्रधानमंत्री ने माल्यार्पण कर नमन किया और श्रद्धांजलि दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने पूरे परिसर में लगी नेताजी की प्रतिमाओं को घूम घूम कर देखा और परिजनों से कहा है कि देश की आजादी में जो भूमिका नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने निभाई थी वैसा उदाहरण विरले ही मिलता है।

Share This Article