गाजियाबाद: शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखवीर सिंह बादल ने रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के मन की बात सुन्नी चाहिए।
मुझे बड़ी खुशी है कि चौधरी राकेश टिकैत किसाना के हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानी की लड़ाई तोड़ना चाहती है लेकिन यह लड़ाई यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पूरा देश मिलकर लड़ रहा है, और काले कानूनों के वापस होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने इस लड़ाई में सहयोग के लिए तमाम राजनैतिक दलों से भी अपील की। श्री बादल ने कहा कि मेरे पिता प्रकाश सिंह बादल और राकेश टिकैत के पिता महेंद्र सिंह टिकैत किसानों की लड़ाई मिलकर लड़ते थे।
उस पार्टी का मुखिया होने के लिए मैं यहां कहने आया हूं कि शिरामणि काली दल किसानों की लड़ाई में राकेश टिकैत के साथ है।
उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत पूरे देश के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए मैं और मेरी पार्टी उनकी आभारी है।