प्रधानमंत्री रविवार को रहेंगे अयोध्या के दौरे पर, दीपोत्सव का करेंगे शुभारंभ

News Alert
2 Min Read

अयोध्या: PM Narendra Modi (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) रविवार (23 अक्टूबर) को दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

इसके पहले, प्रधानमंत्री शाम करीब 05 बजे श्रीरामलला का दर्शन करेंगे। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे।

इस वर्ष दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी समारोह में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री शाम करीब 5:45 बजे भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाम करीब 5:45 बजे प्रतीकात्मक भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे। लगभग 6:30 बजे प्रधानमंत्री सरयू नदी (Saryu River) के नया घाट पर आरती में भी शामिल होंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दीपोत्सव के दौरान विभिन्न राज्यों के विभिन्न नृत्य रूपों के साथ पांच एनिमेटेड झांकियां और 11 रामलीला झांकियां भी लगाई जाएंगी।

प्रधानमंत्री ग्रैंड म्यूजिकल लेजर शो (Grand Musical Laser Show) के साथ-साथ सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में थ्री-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे।

साकेत महाविद्यालय परिसर में तीन हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था

जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के अयोध्या (Ayodhya) दौरे के मद्देनजर साकेत महाविद्यालय परिसर में तीन हेलीकॉप्टर (Helicopter) के उतरने की व्यवस्था की जा रही है।

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम ने गुरुवार को राज्य पुलिस के अधिकारियों एवं स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और जरूरी दिशानिर्देश दिए।

Share This Article