रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं।
वे यहां बाबानगरी देवघर का दौरा करेंगे, जहां करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने देवघर आगमन को लेकर ट्वीट (Tweet) किया है। अपने दौरे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने बाबाधाम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि देवघर में कल होने वाले कार्यक्रम में कई सड़क, रेल और बुनियादी कार्यों का भी शुभारंभ होगा या उनका शिलान्यास किया जाएगा।
कुछ विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा
इन कार्यों से वाणिज्य और कनेक्टिविटी (Commerce And Connectivity) में बढ़ोतरी होगी। इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि बैद्यनाथ धाम, देवघर हमारे लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। यह दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर के कुछ विकास परियोजनाओं (Development Projects) का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिससे आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।