धनबाद: राजनीतिक दलों के संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों के लिए लाए गए काले कानून के खिलाफ निरसा में शनिवार को जुलूस निकाला।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा द्वारा निरसा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। नेताओं ने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक सरकार का विरोध जारी रहेगा।
मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए लाए गए काला कानून सरकार वापस ले। अन्नदाताओं के साथ सरकार का अन्याय पूर्ण नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार सार्वजनिक उपक्रमों के साथ-साथ किसानों का भी निजीकरण करने पर उतारू है।
किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खारिज कर पूंजीपति वर्ग के लोगों के लिए रास्ते खोल रही है। पूंजीपति वर्ग के लोग किसानों से न्यूनतम दर पर खाद्यान्न की खरीद कर उसे अपने गोदामों में जमा कर रखेंगे तथा उसे बाद में उनकी दर पर बेचने का काम करेंगे।
सरकार की गलत नीतियों के विरोध में किसान लगातार आंदोलित हैं। केंद्र सरकार लोकतंत्र पर कुठाराघात करते हुए सिर्फ अधिनायकवादी व्यवस्था लागू करना चाहती है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।