रांची: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सस्ता टीकाकरण अभियान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व का कमाल है कि दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत ने तैयार की है।
पहले चरण में तीन करोड़ व दूसरे चरण में 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले कोविड 19 वैक्सीन हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगो को दी जाएगी।
इसके बाद प्राथमिकता के स्तर पर क़रीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी राज्य पुलिसकर्मियों, पैरामिलिटरी फ़ोर्सेस, फ़ौज, मेडिकल वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
इसके बाद 50 से ऊपर उम्र वालों और 50 से कम उम्र वाले उन लोगों को जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिन क्षेत्रों में कोविड 19 संक्रमण अधिक है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
सांसद इस्लाम ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इस अभियान में भी घटिया राजनीति कर रही है।
किसानों को बरगलाने के बाद आम जनता को भी वैक्सिनेसन पर दिगभ्रमित कर रही है।
कांग्रेस लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करे। कांग्रेस लोगों का विश्वास खो चुकी है।
उन्होंने इस बड़े अभियान को लेकर वैज्ञानिकों के साथ साथ प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व का कमाल है की दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण सबसे पहले भारत मे शुरुवात हो रहा है।
दुनिया के अन्य देश मिलकर ढाई करोड़ जबकि भारत 30 करोड़ वैक्सीन बांटेगा।
साथ ही पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोश फुट चुका है।
लोग सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार खड़ी है। भाजपा राज्य में बदलाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है।