बोकारो में कॉलेज में प्राचार्य व प्रोफेसर की मारपीट, चास थाने में शिकायत

News Alert
1 Min Read

बोकारो: SS College Chas (एसएस कॉलेज चास) के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार ने प्रो. रघुनाथ साहनी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. राजीव कुमार के खिलाफ मारपीट (Principal And Professor Fight) करने का आवेदन चास थाने में दिया।

प्राचार्य ने प्रो. साहनी (Principal Prof. Sawhney) व अन्य दो प्रोफेसर के साथ आकर उनके साथ मारपीट की और गले का चेन व पर्स छिन लिया।

वहीं दूसरी ओर प्रो. साहनी की ओर से प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज (Case Registered) नहीं किया गया है।

Share This Article