बलिया (उत्तर प्रदेश) : बलिया के जैदोपुर में एक प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल को एक छात्रा की मौत के बाद निलंबित कर दिया गया है। छात्रा की मौत संभवत: फल की गुठली गले में फंस जाने की वजह से हुई।
पांच साल की बच्ची के परिवार का दावा है कि स्कूल में मिड-डे मील में खिचड़ी खाने के बाद उसकी मौत हो गई।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा, गुंजन बुधवार को स्कूल पहुंची थी और घर से कुछ बेर लाई थी।
उनके सेवन के बाद फल की गुठली उसके गले में फंस गयी और वह बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गुंजन के माता-पिता बाद में बच्ची के शव के साथ बांसडीह रोड स्थित स्कूल पहुंचे और आरोप लगाया कि उसने मिड डे मील खिचड़ी का सेवन किया था जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने स्कूल में विरोध प्रदर्शन भी किया। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए।
खिचड़ी का नमूना भी लिया गया और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शिव नारायण सिंह ने स्थानीय लोगों के दबाव के बाद मामले में प्रिंसिपल शिव कुमारी यादव को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया।
प्रिंसिपल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने खिचड़ी खायी, लेकिन उनमें से किसी को कुछ भी नहीं हुआ। मामले की विस्तृत जांच जारी है।