Jamtara Fake Lottery Ticket : मिहिजाम पुलिस ने फर्जी लॉटरी टिकट के छपाईखाने का भंडाफोड़ दिया। इस धंधे में शामिल 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बंद पड़े अमन लाइन होटल में डुप्लीकेट लॉटरी टिकट के छपाईखाना चलाया जा रहा है।
सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और भारी मात्रा में लॉटरी टिकट बरामद किया।
पश्चिम बंगाल में बेचा जाता था लॉटरी टिकटों को
गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के घाटी शिमला निवासी कुणाल मंडल, देवलबाड़ी के विशाल मंडल, धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी शिबू गोप, निरसा के सांवलापुर हेमू मल्लिक, आदित्य मल्लिक, अनंत मल्लिक व आस्तिक अधिकारी शामिल हैं।
नकली लॉटरी टिकटों को पश्चिम बंगाल में बेचा जाता था। अवैध छपाईखाना से 8 लैपटॉप 12 प्रिंटर, 5 स्टेबलाइजर, 1300 बंडल लॉटरी टिकट ,सात बोरा प्रिंट किया हुआ टिकट, एक हैवी पेपर कटिंग मशीन, उपयोग किया हुआ कार्टेज 30 पीस बरामद किया गया।