Prisoner Death in RIMS: RIMS में इलाज के दौरान NDPS Act के तहत विचाराधीन बंदी विश्वनाथ चौधरी की मौत (Vishwanath Chaudhary) हो गई।
गढ़वा जिला के रमना थाना के भागोडीह के रहने वाले विश्वनाथ को होटवार से 14 सितंबर को जांच और इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था।
वीडियोग्राफी कराने की मांग
18 सितंबर को उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। मेडिकल बोर्ड (Medical Board) की उपस्थिति में पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है।
साथ ही पोस्टमार्टम की Videography भी कराने की मांग की गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।