तिहाड़ जेल में कोरोना से कैदी की मौत

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की चपेट में आए तिहाड़ जेल के एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को मौत हो गई।

61 वर्षीय कैदी तिहाड़ जेल संख्या 7 में बीते मार्च महीने से बंद था। 22 अप्रैल को यह विचाराधीन कैदी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उसे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने गुरुवार को बताया कि बीते 22 अप्रैल को यहां एक विचाराधीन कैदी को कोरोना संक्रमण हुआ था। बिंदापुर थाने में दर्ज पॉक्सो के मामले में वह जेल में बंद था।

बीते 9 मार्च को उसे तिहाड़ जेल में लाया गया था। उसे जेल संख्या 7 में रखा गया था।

यहां तबीयत खराब होने पर जब 22 अप्रैल को उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया था। वहां पर उसने बुधवार को दम तोड़ दिया।

तिहाड़ जेल सूत्रों की माने तो अबतक जेल में बंद चार कैदियों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

इनमें से दो कैदियों की मौत वर्ष 2020 में हुई थी, जबकि दो कैदियों की मौत अप्रैल 2021 में हुई है। जेल के अंदर फिलहाल 200 से ज्यादा कैदी और 100 से ज्यादा जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं।

जेल में क्षमता से अधिक कैदी

डीजी के अनुसार, कैदियों की संख्या अधिक होने के चलते भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।

तिहाड़ जेल की क्षमता जहां 10 हजार कैदियों की है वहां अभी 20 हजार से ज्यादा कैदी जेल में बंद हैं।

ऐसे में उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना भी जेल प्रशासन के लिए चुनौती है।

जेल प्रशासन का कहना है कि वह कैदियों के बीच कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं।

वहीं डीजी के अनुसार, मार्च 2021 से 27 अप्रैल तक अब तक 284 कैदी पॉजिटिव हुए थे जिनमें 22 ठीक हो गए हैं।

वहीं एक की मौत हो गई है और बाकी 261 पॉजिटिव है, इसी तरह जेल के कर्मचारी 115 पॉजिटिव थे एक ठीक हो गया है बाकी सारे 114 अभी भी पॉजिटिव है।

Share This Article