उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की रिम्स में मौत

तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे पांच मई को कारा चिकित्सक की अनुशंसा पर रिम्स में भर्ती किया गया था

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Ranchi Birsa Munda Central Jail) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी विष्णु असुर (50) की रिम्स में इलाज के दौरान मौत (Prisoner Death) हो गयी।

लोहरदगा निवासी विष्णु असुर (Vishnu Asura) का 11 अप्रैल से कारा अस्पताल में इलाज चल रहा था। तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे पांच मई को कारा चिकित्सक की अनुशंसा पर रिम्स में भर्ती किया गया था।

इलाज के दौरान मौत हो गयी

कारा अधीक्षक ने रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखकर बंदी के शव के पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की Videography कराने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 26 मार्च को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में POCSO Act के तहत जेल में बंद कैदी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत (Prisoner Died) हो गयी थी। वह खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के कोडाकेल गांव का रहने वाला था।

Share This Article