मुंबई एयरपोर्ट पर Private Jet विमान क्रैश, 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर थे सवार

भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी, हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से सामने आ रही है।

DGCA ने बताया कि विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-DBL (VSR Ventures Learjet 45 Aircraft VT-DBL) मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर Private Jet विमान क्रैश, 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर थे सवार-Private jet plane crashes at Mumbai airport, 6 passengers and 2 crew members were on board

भारी बारिश के कारण 700 मीटर ही थी दृश्यता

विमान में 6 यात्री और 2 क्रू सदस्य (6 Passengers and 2 Crew Members) सवार थे।

मुंबई एयरपोर्ट पर Private Jet विमान क्रैश, 6 पैसेंजर और 2 क्रू मेंबर थे सवार-Private jet plane crashes at Mumbai airport, 6 passengers and 2 crew members were on board

- Advertisement -
sikkim-ad

भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share This Article