प्रियंका चाहर पर लगा चोरी का आरोप, अभिनेत्री पर दर्ज होगा केस

इशिता ने साफ किया है कि अभी तक उन्होंने प्रियंका के खिलाफ कोई केस फाइल नहीं किया है, क्योंकि वह देश के बाहर हैं, लेकिन वापसी के बाद वह ऐसा करेंगी

News Update
3 Min Read

मुंबई: ‘Big Boss 16’ से लाइमलाइट में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मुश्किल में फंस गई हैं।

प्रियंका पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी (Style Copy) करने का आरोप लगा है। यहां तक कि उन पर केस भी फाइल हो सकता है।

फेमस डिजाइनर (Famous Designer) इशिता ने दावा किया है कि प्रियंका ने उनके ब्रांडेड कपड़े (Branded Clothes) चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया।प्रियंका चाहर पर लगा चोरी का आरोप, अभिनेत्री पर दर्ज होगा केस Priyanka Chahar accused of theft, case will be filed against the actress

Priyanka Chahar Choudhary ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल (Insta Handle) पर बेज कलर का रफल लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।

इसके बाद इशिता ने दावा किया था कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन (Exclusively Design) किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाए।प्रियंका चाहर पर लगा चोरी का आरोप, अभिनेत्री पर दर्ज होगा केस Priyanka Chahar accused of theft, case will be filed against the actress

इशिता ने ट्वीट कर दी जानकारी

विदेश में सेटल हो चुकीं फैशन Stylist और Designer Ishita ने Priyanka चाहर पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट (जो अब डिलीट हो चुका है) में कहा, “एक साइकॉटिक PR टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी (Obsessed Lady), जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं। यह टॉक्सिक की डेफिनेशन (Definition of Toxic) है। दूसरे को Impress करने के लिए Fake Personality बनाई।”

Ishita ने आगे लिखा, “वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके या फिर मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस तरह बन सकती है, जैसी मैं हूं। हां शायद एक अरब पुनर्जन्म (Rebirth) के बाद। मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए। मैंने कुछ नहीं कहा।”

प्रियंका चाहर पर लगा चोरी का आरोप, अभिनेत्री पर दर्ज होगा केस Priyanka Chahar accused of theft, case will be filed against the actress

इशिता ने प्रियंका को किया ब्लॉक

Ishita ने अगले ट्वीट में लिखा, “और कपड़े चुराए तो हैं। मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं इसकी दुश्मन कौन है। मैं उस पर अब Comment नहीं करूंगी। Block करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी Problem है। लगता है पहले से ही इसके बहुत दुश्मन हैं।”

प्रियंका चाहर पर लगा चोरी का आरोप, अभिनेत्री पर दर्ज होगा केस Priyanka Chahar accused of theft, case will be filed against the actress

इशिता ने प्रियंका के विवाद को कहा PR

एक और ट्वीट में इशिता ने लिखा, “वैसे मांग लेती तो मैं दे देती, लेकिन PR करने का सही तरीका नहीं है। कुछ लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर PR करो। मुझे ऐसे अनाड़ियों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।”

इस बीच अफवाहें हैं कि Priyanka पर Ishita ने केस फाइल किया है।

इशिता ने साफ किया है कि अभी तक उन्होंने प्रियंका के खिलाफ कोई केस फाइल नहीं किया है, क्योंकि वह देश के बाहर हैं, लेकिन वापसी के बाद वह ऐसा करेंगी।

Share This Article