मुंबई: Global Star प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने को-स्टार सैम ह्यूगन (Co-star Sam Heughan) के साथ मिलकर अपनी फिल्म ‘लव अगेन’ का प्रमोशन (Promotion of ‘Love Again’) कर रही हैं।
प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप, बॉलीवुड और सैक्स (Relationship, Bollywood and Sex) से जुड़े कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है।
एक्ट्रेस के कुछ जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आए तो वहीं कुछ जवाबों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका से पूछा गया था कि उनके हिसाब से पहली डेट (First Date) पर Sex करना सही है या नहीं?
ओरल SEX या पनीर?
इस सवाल पर न सिर्फ सैम ह्यूगन (Sam Heughan) ने बल्कि प्रियंका चोपड़ा ने भी पहली डेट पर Sex करने को सही कहा। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि ‘यदि आप जिस व्यक्ति के साथ Date पर गए हैं, वह आपको पसंद नहीं है या फिर आप उसकी तरफ आकर्षित नहीं हैं तो आपको अपना गलत फोन नंबर देकर वहां से निकल जाना चाहिए।’
सवालों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। Interview के दौरान दोनों से ये भी पूछा गया कि वे ओरल सेक्स या पनीर में से किस चीज को छोड़ सकते हैं?
पहले तो प्रियंका शरमाईं, फिर उन्होंने कहा कि ‘वे ओरल सेक्स (Oral Sex) की बजाए पनीर खाना छोड़ सकती हैं। बता दें, प्रियंका के जवाब जानने के बाद उनके फैंस हैरान रह गए हैं।
क्या फ्लॉप हो जाएगी प्रियंका की यह फिल्म?
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म अमेरिकन बॉक्स ऑफिस (American Box Office) पर Flopped साबित हो रही है।
प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन और सेलिन डायोन अभिनीत इस फिल्म ने तीन दिनों में महज 2.38 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ रुपये की कमाई की है।