प्रियंका चोपड़ा का नया शो ‎विवाद के घेरे में, मांगी माफी

Central Desk
3 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अ‎भिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के नए शो ‘द एक्टिव‍िस्‍ट’ को लेकर इन दिनों जमकर व‍िवाद हो रहा है। ग्‍लोबल स‍िटीजन के इस शो में प्रियंका चोपड़ा, जूलियन होफ और अशर शो के जज बने नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस शो के प्रीम‍ियर के बाद से ही शो की काफी आलोचना हो रही है। ऐसे में ग्‍लोबल स‍िट‍िजन ने अपने इस शो के फॉर्मेट पर माफी मांगी है तो अब वहीं शो की होस्‍ट प्रियंका चोपड़ा ने भी इस शो के लिए माफी मांग ली है।

प्रियंका ने ल‍िखा, मैं माफी चाहती हूं अगर मेरे इस शो का ह‍िस्‍सा बनने की वजह से आपको न‍िराशा हुई है।

ग्‍लोबन स‍िटजन के शो ‘द एक्टिविस्ट’ का फॉर्मेट ऐसा है कि इस शो में अलग-अलग मुद्दों के लिए काम कर रहे छह सामाज‍िक कार्यकर्ताओं के बीच एक कॉम्‍पटीशन होना था।

इन एक्टिविस्‍ट्स को ऑनलाइन एंगेजमेंट, सोशल मीट्रिक और होस्‍ट के इनपुट’ के आधार पर आंका जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

शो जीतने वाले एक्टिव‍िस्‍ट को प्राइज मनी म‍िलेगी और उसे जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस शो के फॉर्मेट को लेकर और सामाज‍िक कार्यकर्ताओं के बीच प्रतियोग‍िता कराने के चलते शो को नेटिज़न्स से काफी आलोचना म‍िल रही थी।

कई लोगों ने इसे ब्लैक मिरर एपिसोड और दुनिया का अंत तक कह द‍िया।

प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में कहा है ‎कि प‍िछले कुछ हफ्तों से आवाज की ताकत देख कर मैं दंग हूं।

एक्टिव‍िज्‍म को हमेशा उसके कारण और प्रभावो से ताकत म‍िलती है, और जब लोग म‍िलकर एक साथ क‍िसी मुद्दे को उठाते हैं, उसे हमेशा सुना जाता है।

आपको सुना गया है, शो ने इसे गलत तरीके से ल‍िया और मैं माफी चाहती हूं मेरे इस शो का ह‍िस्‍सा बनने से कुछ लोगों को न‍िराशा हुई।

हमारा लक्ष्‍य सिर्फ इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके द्वारा लाए गए बदलाव को दुन‍िया के सामने लाना था।

मैं ये जानकार खुश थी कि इस नए फॉर्मेट में इन कार्यकर्ताओं के काम को सामने लाया जाएगा और मैं उस संस्‍थान से जुड़कर गर्व महसूस कर रही थी जो सालों से इस द‍िशा में काम कर रहा है।

सामाज‍िक कार्यकर्ताओं का एक वैश्विक समुदाय है जो हर द‍िन दुन‍िया में बदलाव लाने के लिए अपना खून-पसीना बहाता है लेकिन अक्‍सर इनकी बातें लोगों के सामने ही नहीं आती हैं।

इनका काम बेहद जरूरी है और इसे न स‍िर्फ पहचाना जाना चाहिए, बल्कि इसका जश्‍न भी मनाया जाना चाहिए।

ग्लोबल सिटीजन ने एक बयान जारी कर घोषणा की है कि वे शो के प्रारूप को बदल देंगे और इसे फिर से शूट करेंगे।

उन्होंने तीनों जजों को विवाद में शामिल करने के लिए माफी भी मांगी। गौरतलब है ‎कि अब इस शो को प्रतियोग‍िता के बजाए एक डॉक्‍यूमेंट्री की तरह शूट क‍िया जाएगा।

Share This Article