गाजा में बच्चों और निर्दोष लोगों के मारे जाने पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक, कहा…

प्रियंका गांधी ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘‘गाजा में 7,000 मनुष्यों की हत्या के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने गाजा में इजराइल की बमबारी में बच्चों समेत हजारों नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय कानून (International law) कुचला गया है।

उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर इंसानियत कब जागेगी?

प्रियंका गांधी ने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘‘गाजा में 7,000 मनुष्यों की हत्या (Murder) के बाद भी रक्तपात और हिंसा का दौर थमा नहीं। इन 7,000 लोगों में से 3,000 मासूम बच्चे थे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं, जिसे कुचला न गया हो। कोई ऐसी मर्यादा नहीं, जिसे तार-तार न किया गया हो। कोई ऐसा कायदा नहीं, जिसकी धज्जियां न उड़ी हों।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘इंसानियत कब जागेगी? कितनी जानों के जाने के बाद। कितने बच्चों की बलि के बाद। क्या मनुष्य होने की चेतना बची है? क्या वह कभी थी भी?’’

गाजा पट्टी पर पिछले कई दिनों से इजराइल की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के हमले (Hamas attacks) में अपने सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू किए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply