‘मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं’ पहलवानों के धरने को समर्थन देने जंतर मंतर पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा

पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार (29 अप्रैल) सुबह जंतर मंतर पहुंची। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे।

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Wrestlers Protest : पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार (29 अप्रैल) सुबह जंतर मंतर पहुंची।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) भी उनके साथ रहे। जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का शनिवार को सातवां दिन है।

शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद भी पहलवानों का धरना जारी है।

‘मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं’ पहलवानों के धरने को समर्थन देने जंतर मंतर पहुंची प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा Priyanka Gandhi reached Jantar Mantar to support the wrestlers' dharna and surrounded PM Modi

अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया

प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा, 2 FIR दर्ज हुए हैं लेकिन कॉपी नहीं मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब दो FIR दर्ज हुए है तो कॉपी क्यों नहीं दी। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया।

उन्होंने कहा, बहुत सारी लड़कियां है जिनके साथ ऐसा हुआ है। मैं समझना चाहती हूं ति सरकार इनको क्यों बचा रही है। प्रधानमंत्री से मेरी कोई उम्मीद नहीं है।

मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं बुला रहे हैं। इस आदमी (बृजभूषण शरण सिंह) को बचाने के लिए इतना क्यों किया जा रहा है।

बृजभूषण शरण के खिलाफ FIR

शुक्रवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में दो FIR दर्ज की।

इनमें एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर सिंह के खिलाफ POCSO Act भी लगाया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दोनों शिकायतों पर जांच की जा रही है। इसके पहले पहलवानों को FIR के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था।

Share This Article