नई दिल्ली: सोनिया गांधी के संक्रमित होने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) महामारी की चपेट में आ गई हैं। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी सूचना दी।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोग आवश्यक सावधानी बरतें। वे स्वयं सभी कोविड प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करते हुए गृह पृथकवास में हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उनके साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की जांच रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई थी।
दिल्ली में गुरुवार को 372 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे
बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में शामिल हुए कुछ कांग्रेसी नेता भी कोरोना संक्रमण (Corona infection) के शिकार बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पिछले एक सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रही थी, जिनमें से कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष को बुधवार शाम को हल्का बुखार और कोविड के लक्षण दिखाई दिए थे। जांच में वह कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।
दिल्ली में गुरुवार को 372 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं 448 लोग पूर्ण रूप से ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।