मेदिनीनगर: शहर स्थित छहमुहान चौक (Chhammuhan Chowk) के पास शुक्रवार को पुरस्कार वितरण (Prize Distribution) समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह की अध्यक्षता जनरल अध्यक्ष जुगल किशोर और संचालन महामंत्री (General Manager of Operations) विजय ओझा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में आरक्षी अधीक्षक चंदन सिन्हा मौजूद रहे।
समारोह में सर्वश्रेष्ठ रथ का प्रथम पुरस्कार उपकार संघ हमीदगंज विश्व संघ क्लब (Hamidganj World Federation Club) जिला स्कूल और न्यू सुरभि क्लब हमीदगंज को दिया गया।
द्वितीय पुरस्कार न्यू एकता स्टार क्लब हमीदगंज संस्कार क्लब नावाटोली और भारत सेवक संघ (Bharat Sevak Sangh) को दिया गया।
तीसरा पुरस्कार न्यू सांस्कृतिक क्लब (New Cultural Club) विश्व शांति क्लब एवं हिंदू सेना संघ को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का प्रथम पुरस्कार महावीर युवा मंडल ओम शांति क्लब और जय बजरंग संघ को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का दूसरा पुरस्कार सांस्कृतिक कल्ब दुकानदार संघ जय विजय संघ और सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का तीसरा पुरस्कार श्री श्री लक्ष्मी नारायण समिति वीर भगत सिंह और महावीर संघ को दिया गया।
कला का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार
कला का प्रदर्शन करने वाले परमेश्वर राम, जोगीराम मल्लू, रजक नागो कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार ,श्रेष्ठ कुमार, छम छम कुमार, आदित्य कुमार, मिथिलेश सोनी, राम लखन साहू, अवधेश प्रजापति, सुनील कुमार, मुनीराम श्यामू, रंजन कृष्णा, प्रसाद सोनी, योगेश्वर राम, अजय कुमार, नागौर राम, रंजीत कुमार, विजय प्रेम चंद्रवंशी, राज कुमार चंद्रवंशी, प्रेम राम, आशीष कुमार, रामप्रवेश, डब्लू सरस्वती, कल्लू राम, सूरज कुमार, छोटू चंद्रवंशी, शुभ राज, आशीष, दिलीप, जितेंद्र गुप्ता, और राजेंद्र पाठक को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार (Prize) दिया गया।
उत्कृष्ट रथ का पुरस्कार मां देवी संघ, महाकाल संघ, नमो नमो दुर्गे संघ, न्यू बाल संघ, क्रांति संघ, बजरंगबली सेवा समिति, संयुक्त नवयुवक संघ, माता अंजनी धाम, श्री राम भक्त संघ, सर्वोदय संघ, महावीर सिंह, नवयुवक बजरंग क्लब, न्यू दुकानदार संघ, बालाजी क्लब, जय विश्वकर्मा क्लब, नवदीप सिंह, श्री श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति, जय विजय सिंह निराला संघ, दुकानदार संघ और Club को दिया गया।