सना: यमन सरकार के प्रति वफादार सैन्य बलों ने देश के दक्षिणी प्रांत धलिया में हौथी विद्रोही समूह के 12 लड़ाकों को मार गिराने का ऐलान किया है।
सरकार समर्थक बलों द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, सैन्य इकाइयों ने हौथी द्वारा नियंत्रित धलिया के उत्तरपूर्वी इलाके में विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान चलाया है।
बयान में आगे कहा गया कि सरकार समर्थक सैन्य इकाइयों की हौथियों के साथ एक जबरदस्त भिडं़त हुई, जिसमें 12 विद्रोही मार दिए गए हैं।
घंटों चले इस संघर्ष में कुछ विद्रोही घायल भी हुए हैं।
हालांकि अभी तक सरकार समर्थक बलों में से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
बयान के मुताबिक, सरकार समर्थक बलों द्वारा हौथियों के वाहन और हथियार जब्त कर लिए गए हैं।