झारखंड में नए DGP के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू, 9 जनवरी को होगी बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Jharkhand  में नए DGP के चयन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार (State Government) के द्वारा भेजी गई सूची पर UPSC में 9 जनवरी को बैठक होगी।

इस बैठक में राज्य सरकार की तरफ से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) शामिल होंगे।

डीजीपी के लिए इनके नाम भेजे गए

राज्य सरकार ने DGP के चयन के लिए 30 साल की सेवा पूरी कर चुके 1988 बैच के IPS अधिकारी सत्यनारायण प्रधान, 1989 बैच के अजय कुमार सिंह, अजय भटनागर, 1990 बैच के अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के IPS  प्रशांत सिंह, राजकुमार मल्लिक, 1993 बैच के IPS मुरारी लाल मीणा और M\S भाटिया के नाम भेजे गए हैं।

वर्तमान में सत्यनारायण प्रधान, अजय भटनागर, एमएस भाटिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। यूपीएससी वरीयता व अन्य मापदंडों पर विचार कर तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजेगी, जिनमें से किसी एक IPS को राज्य की सरकार डीजीपी बनाएगी। बता दें वर्तमान DGP Neeraj Sinha  है जो कि 11 फरवरी 2023 को सेवानिवृत्त होंगे।

Share This Article