जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी (Jamshedpur Women’s University) में एक दशक से भी अधिक समय के बाद शिक्षकों (Teachers) की प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विश्वविद्यालय की ओर से प्रोन्नति के लिए दावा करने को शिक्षकों को आवेदन से करना है।
University की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया शिक्षकों से एक महीने के भीतर इस प्रारूप को भरकर जमा करने के लिए कहा गया है।
इसी के साथ UGC रेगुलेशन 2010 के तहत दी जाने वाली प्रोन्नति की पूरी जानकारी भी विश्वविद्यालय ने साझा कर दी है।
घाटानुदानित अल्पसंख्यक कॉलेज के शिक्षकों को पांच लेवल पर प्रोन्नति
गौरतलब हो कि लगभग 12 वर्ष बाद UGC रेगुलेशन (UGC Regulation) 2010 की राज्य सरकार व राज्यपाल द्वारा विवि शिक्षकों को प्रोन्नति देने से संबंधित स्वीकृति दी गयी है।
इसके आधार पर विवि, अंगीभूत कॉलेज, घाटानुदानित अल्पसंख्यक कॉलेज के शिक्षकों को पांच लेवल पर प्रोन्नति देनी है।
झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रोन्नति अनुशंसा की जायेगी
इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर (स्टेड वन से टू AGP 6000-7000), स्टेज टू से 3 AGP 7000 से 8000), स्टेज तीन से एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) स्टेज 4 AGP 8000-9000, स्टेज चार से प्रोफेसर स्टेज पांच AGP 9000-10000) तथा स्टेज पांच से सीनियर प्रोफेसर स्टेज छह AGP 10000-12000 रुपये शामिल हैं।
इस फॉर्मेट के तहत शिक्षकों को सामान्य जानकारी के साथ एकेडमिक बैकग्राउंड (Academic Background) की विस्तृत जानकारी देनी है।
इस फॉर्मेट के आधार पर ही अब विवि शिक्षकों (University Teachers) को झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रोन्नति अनुशंसा की जायेगी।