रांची में निकला जशन ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में लोग जशन ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं

News Update
2 Min Read

Jashan e Eid Miladunnabi Juloos e Mohammadi: राजधानी रांची में सोमवार को लगातार हो रहे मुसला धार बारिश में भी हर्षोल्लास के साथ घूमधाम से जशन ए ईद मिलादुन्नबी (Jashan e Eid Miladunnabi) का जुलूस ए मोहम्मदी निकला गया।

जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) की बधाई दी।

आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में लोग जशन ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं।

हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया में अमन, शात्ति एवं भाईचारगी का पैगाम दिया। जुलूस ए मोहम्मदी का शहर में मेन रोड, कर्बला चौक, हिन्दपीड़ी होते हुए रत्न टाकीज आदि क्षेत्रों से हर्षोल्लास के साथ हजारों की संख्या में धार्मिक झंडों के साथ निकाली गई।

जुलूस रत्न टाकीज के पास जमा हुई

सभी जगहों की जुलूस ए मोहम्मदी की स्वागत में समाजसेवियों ने शिविर लगा कर बधाई दी। इसके बाद जुलूस रत्न टाकीज के पास जमा हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान जुलूस में आए सभी लोग डोरंडा रिसलदार मजार पर जाकर जमा हुए। मैदान में तकरीर और नात शरीफ पढ़ा गया।

वहीं, पठान तजिम और अन्य समाजसेवियों ने लोगो के बीच जलेबी और पानी का वितरण किया। सभी ने मिलकर राज्य और पूरे देश में अमन शाति के लिए दुआ मांगी।

दूसरी ओर कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली क्षेत्र से भी धूमधाम के साथ बारिश में भींगते हुए जुलूस निकाला गया, जुलूस से पहले सलाम पढ़ा गया, वहीं पुरानी परंपरानुसार मदरसा फैजुल अनवार के बच्चों को मुहल्ला के आस पास घुमाया गया।

इसके बाद सभी बड़े लोग भी जुलूस में शामिल हो गये और कांटा टोली चौक पहुंचे। यहां पर कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जामा मस्जिद के इमाम खतीब मंजूर हसन बरकती ने करीब आधा घंटा तकरीर की।

इस मौके पर लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद, खादगढ़ा TOP प्रभारी संजीव पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

Share This Article