19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी पर रांची में नहीं निकाला जायेगा जुलूस

Central Desk
2 Min Read

रांची: सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी ने सोमवार को घोषणा की कि रांची में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 19 अक्टूबर को जुलूस-ए-मोहम्मदी नहीं निकाला जायेगा।

यह घोषणा कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने रांची एसडीओ से मिलने के बाद की। दरअसल, कमिटी का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सदर एसडीओ दीपक कुमार दुबे से मिलकर उन्हें मांगपत्र सौंपा, जिसमें उनसे जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की अनुमति मांगी गयी।

कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने एसडीओ को बताया कि 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी है।

उस दिन विभिन्न तंजीम, सोसाइटी, कमिटी द्वारा पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस (जश्न ईद मिलादुन्नबी) का जुलूस निकाला जाता है।

सुन्नी मुसलमानों की ओर से घरों में फातिया, कुरआनख्वानी, लंगरख्वानी का आयोजन किया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए गुजारिश है कि जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में कोई गाइडलाइन जारी करें, ताकि जुलूस निकाला जा सके।

इस पर सदर एसडीओ ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाना है। इसलिए जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी।

सरकार ने सभी धार्मिक कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन पहले ही जारी कर रखी है। उसी गाइडलाइन के अनुसार अपना कार्यक्रम निर्धारित करें। जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है।

सदर एसडीओ से मिले प्रतिनिधिमंडल में कमिटी के अध्यक्ष मौलाना जसीमुद्दीन खान, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, जावेद गद्दी, कारी अयूब रिजवी समेत अन्य शामिल थे।

Share This Article