नई दिल्ली: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म ‘झुंड’ के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। फिल्म के ओटीटी पर रिलीज करने पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। फिल्म निर्माता ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म 4 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। अब उसे ओटीटी पर रोकने की कोशिश हो रही है। 6 मई को फिल्म ओटीटी पर जारी होनी है।
सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 5 भी को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।झुंड’ एक स्पोर्ट्स बायोपिक है जो गैर-लाभकारी संगठन ‘स्लम सॉकर’ के निर्माता विजय बरसे के जीवन पर आधारित है।