Jharkhand Excise Constable Reinstatement : झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली (Jharkhand Excise Constable Reinstatement) की दौड़ में अब तक 14 अभ्यर्थियों की मौत के बाद कल 10 सितंबर से दोबारा बहाली के लिए दौड़ की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार पलामू के चियांकी हवाई अड्डा स्थित केंद्र पर अब शेष शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी।
इस केंद्र के शेष अभ्यर्थियों, जिनकी परीक्षा 3 से 9 सितंबर 2024 तक होनी थी, वह अब बाकी के छह चयन पर्षद के केंद्रों पर ली जायेगी। यह परीक्षा 19-20 सितंबर तक होगी।
प्रतिदिन 3,000 अभ्यर्थियों की होगी दौड़
उक्त छह केंद्रों पर जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) तीन सितंबर से होनी थी, अब वह प्रतिदिन तीन-तीन हजार की दर से 10 से 11 सितंबर को होगी।
जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चार सितंबर को होनी थी, अब वह 12 से 13 सितंबर तक होगी।
बताते चलें शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक केंद्र पर 6000 अभ्यर्थी एक साथ भाग लेते थे। लेकिन अब 3000 अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जायेगा।
वहीं अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे के पहले अपने केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी। ताकि पंजीयन आदि कर शारीरिक जांच परीक्षा सुबह 9:00 बजे या इसे पहले संपन्न करा लिया जायेगा।