झारखंड में TVNNL की दोनों यूनिटों से उत्पादन शुरू, बिजली संकट से राहत

News Alert
1 Min Read

रांची: राज्य में Ranchi Power Crisis (बिजली संकट) की स्थिति में शनिवार को सुधार देखा गया। शाम पांच बजे के दौरान लोड शेडिंग (Load Shedding) की नौबत नहीं बनी। बिजली की उपलब्धता मांग 2300 मेगावाट के लगभग बराबर रही।

TVNNL की दोनों यूनिटों से भी उत्पादन शुरू होने के कारण राहत देखने को मिली।

ज्ञात हो कि एक दिन पहले राज्य में बिजली (Electricity) की मांग और आपूर्ति में करीब 550 MW का अंतर होने के कारण राजधानी सहित तमाम शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कटौती की मार पड़ी।

Share This Article