प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने की गरीबों जरूरतमंदों की मदद, सूखा राशन बांटा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस व चैरिटेबल चाम्स की ओर से बुधवार को कांग्रेस भवन के समक्ष 50 गरीब जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन बांटा गया।

प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने 50 लोगों को आलू, सरसो तेल, चावल, चीनी, मशाला पैकेट, चाय पती, दाल, नमक, चना आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।

इसे पाकर जरूरतमंदों ने काफी प्रसन्न होकर प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय सिंह आदि नेताओं ने जरूरतमंदों को राशन किट देने में सहयोग किया।

बादल पत्रलेख ने प्रोफेशनल कांग्रेस के द्वारा गरीबों के बीच बांटे गए भोजन किट की सराहना की तथा कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस हर विपदा में गरीबों जरूरतमंदों को सहयोग करते आ रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे मानव जाति को काफी प्रभावित किया है। इस विकट परिस्थिति में गरीब जरूरतमंदों को राशन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में प्रोफेशनल्स कांग्रेस पूर्व की लाॅकडाउन की तरह इस बार भी जरूरतमंदों के बीच राशन बांटने का निर्णय लिया है।

आज लगभग 50 लोगों के बीच राशन किट वितरण किया गया, जिसमें सभी जरूरत की खाद्य सामग्री शामिल है।

आज हमारा राज्य कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है। रांचीवासी इससे काफी प्रभावित हुए है। खासकर रोज कमाने , खाने वाले लोगों के लिए काफी दिक्कत हो गया है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचे, मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें, बिना आवश्यक घर से बाहर नहीं निकले, सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करें।

Share This Article