रांची: कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (CSI), रांची चैप्टर के तत्वावधान (Auspices) में बुधवार को ऑटोमेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन स्टील, माइनिंग एंड अदर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज (AITISM-23): विजन 2035 का सेल कम्युनिटी हॉल (SAIL Community Hall) में आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. हरवर्धन सिंह वालिया, अध्यक्ष, कोल साइंस इंक. हाईलैंड, इंडियाना, संयुक्त राज्य अमेरिका, ने विभिन्न प्रकार के कोयले (Different Types of Coal) के बारे में चर्चा की और अपेक्षित मेटलर्जिकल कोक गुणों के लिए कोयले के डिजाइन की विस्तृत जानकारी दी।
प्रौद्योगिकी (Technology) के हस्तक्षेप का परिचय देते हुए डॉ. वालिया ने प्रक्रिया और सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, कोयले की यात्रा के हर चरण में अभिनव प्रेडिक्टिव मॉडल (Predictive Model) के उपयोग की जानकारी दी।