धनबाद: महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा आज कला भवन स्थित इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में तेजस्विनी परियोजना के किशोरियों एवं युवतियां के द्वारा लोक नृत्य के माध्यम से अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गार्गी, द्वितीय पुरुस्कार हैप्पी रानी, तृतीय पुरुस्कार महिमा सिंह को प्रदान किया गया।
लोक नृत्य में हिना एवं रीना कुमारी, भाषण में प्रियंका कुमारी, धनबाद जिला में आइआइटी टॉपर अनुष्का सिंह, इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुब्रोनिता कुमारी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, साधना कुमारी, विद्योत्तमा बंसल, मनोज कुमार, ओम प्रकाश पाठक आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।