मुंबई: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर एवं कार्यालय से आयकर विभाग को 300 करोड़ रुपये की आर्थिक आमदनी में हेरफेर किए जाने के सबूत मिले हैं।
साथ ही छापेमारी में अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां से पांच करोड़ रुपये नकद लेने की जानकारी मिली है।
दो दिन से जारी छापेमारी के दौरान सात लॉकरों का पता चला है, जिन्हें विभाग ने सील कर दिया है। इससे इन दोनों की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
आयकर विभाग ने गुरुवार को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के पांट करोड़ रुपये नकद लेने के सबूत मिले हैं।
विभाग के अनुसार बुधवार को दो प्रोडक्शन हाउस सांग और दो टैलेंट हंट कंपनियों और तापसी पन्नू के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।
यह सभी लोग ग्रुप मोशन पिक्चर, वेब सीरीज, एक्टिंग, डायरेक्टशन और सेलिब्रिटीयों के टैलेंट मैनेजमेंट का काम करती हैं। इस दौरान कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई जिनमें आवासीय परिसर और कार्यालय शामिल हैं।
बुधवार को आईटी टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से तकरीबन 300 करोड़ रुपये की आमदनी के मामले में पूछताछ की थी लेकिन दोनों इस बारे में सही जवाब नहीं दे सके थे।
छापेमारी में पता चला है कि इस प्रोडक्शन हाउस के फिल्म निर्देशकों और शेयर धारकों में शेयर लेनदेन को कम दिखाया है और इसमें हेरफेर किया है। छापेमारी के दौरान तीन लैपटॉप, चार कंप्यूटर सहित डिजिटल डाटा जब्त किए गया है।