नई दिल्ली: आय (Income) से अधिक संपत्ति मामले में एक इंजीनियर (Engineer) के ठिकाने पर छापे के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। 30 हजार की सैलरी (Salary) वाली इंजीनियर के ठिकाने से 7 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है।
मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का है। यहां पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन (Housing Corporation) की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) के भोपाल, रायसेन, विदिशा स्थित ठिकानों पर छापा पड़ा। इसमें यह खुलासा हुआ।
हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी
मिली जानकारी के अनुसार हेमा मीणा Housing Corporation Bhopal में प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) के रूप में पदस्थ हैं। हेमा मीणा के खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) की शिकायत मिली थी।
इसको लेकर जांच शुरू की गई और केस दर्ज किया गया। विशेष पुलिस स्थापना भोपाल संभाग (Lokayukta) भोपाल ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर लगभग एक करोड़ रुपये लगाकर भवन निर्माण कराया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया
इसके अलावा भोपाल (Bhopal), रायसेन और विदिशा के विभिन्न गांवों में कृषि भूमि आदि खरीदी। इसके साथ ही हेमा मीणा ने हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे।
लोकायुक्त का कहना है कि हेमा मीणा का वर्तमान में मासिक वेतन लगभग 30 हजार रुपये है। हेमा मीणा (Hema Meena) ने जो संपत्तियां खरीदी हैं, वह वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक है।
इसको लेकर हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत केस दर्ज किया गया।