जमशेदपुर: घाटशिला थाना क्षेत्र के काशीदा पंचायत अंतर्गत चेंगजोड़ा गांव में आग लगने से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया गया है कि चेंगजोड़ा निवासी बबलू मुर्मू के घर में शनिवार की दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने सभी सामानों को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
तब तक घर में रखी एक स्कूटी, दो साइकिल सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए। इसमें पीड़ित को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और घाटशिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।