बोकारो में वायु सेना के पूर्व कर्मी के घर से लाखों की संपत्ति चोरी, दरवाजे की कुंडी काटकर…

घटना के समय निलेश बाहर थे और पड़ोसियों द्वारा चोरी की उन्हें सूचना मिली

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: वायु सेना (Air Force) के एक पूर्व कर्मी निलेश कुमार गुप्ता के घर से बुधवार की देर रात को बदमाशों ने कुंडी काटकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।

मामला बोकारो सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 3 डी में आवास संख्या 417 का है।

निलेश वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के CRM (Cold Rolling Mill) विभाग में कार्यरत हैं।

घटना के समय निलेश बाहर थे और पड़ोसियों द्वारा चोरी की उन्हें सूचना मिली।

जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश

पीड़ित ने घटना की जानकारी सिटी थाना को दी। SI नेयाज अंसारी ने बताया कि निलेश बीते 28 मार्च को अपने गांव मुंगेर गए हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर बंद था, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। घटना में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इसमें शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article