पैगंबर विवाद : पश्चिम बंगाल में भीड़ ने किया ट्रेन पर हमला

News Aroma Media
1 Min Read

बेथुआडहरी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले में रविवार शाम कुछ लोगों ने बेथुआडहरी स्टेशन पर एक स्थानीय ट्रेन पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तत्काल यह पता नहीं चल सका कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं।लोगों का यह समूह पैगंबर मोहम्मद के बारे में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की कथित विवादास्पद टिप्पणी का विरोध कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और जब पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तब उनमें से कुछ स्टेशन परिसर में आ गए और प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे।

उन्होंने कहा कि इस हमले की वजह से लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।

Share This Article