Srinagar Colleges Closed : पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) के अपमान को लेकर कश्मीर में बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेजों को बंद (Colleges Closed) करना पड़ा है।
Registrar की शिकायत के बाद आरोपी AIT छात्र के खिलाफ IPC के सेक्शन 153 और 295 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारी इसे अपर्याप्त बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।
श्रीनगर समेत घाटी में कई जगहों पर हुआ प्रदर्शन
संवेदनशील मामले को देखते हुए घाटी के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में अगले आदेश तक Online Classes के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि श्रीनगर के National Institute of Technology (NIT) के एक छात्र ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक पोस्ट Social Media पर की थी। जिसे लेकर छात्र संगठन के समर्थन में श्रीनगर समेत घाटी में कई जगहों पर प्रदर्शन हुआ।
आतंकवादी भी इस बहाने लोगों को उकसाने की कर सकते हैं कोशिश
इसकी वजह से चिंता यह भी है कि अलगाववादी इन विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा आतंकवादी भी इस मामले के बहाने लोगों को उकसाने की कोशिश कर सकते हैं।
प्रशासन ने यह भी आदेश दिया है कि कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Post) न करे। किसी की Post पर Comment आदि न करे। इसके अलावा ऐसे संदेशों को Forward करने से भी बचें।
इस मुद्दे का दुरुपयोग कर सक्रिय न हो जायें अलगाववादी
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक Offline Classes को बंद करने का आदेश दिया गया है।
इस तरह पूरे एक महीने एहतियात के तौर पर College बंद रहेंगे।
प्रशासन ने कहा है कि मौसम की वजह से सर्दियों की छुट्टियां की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील कश्मीर का इस मुद्दे का दुरुपयोग कर अलगाववादी कहीं सक्रिय न हो जायें।
दूसरे राज्य का निवासी है आरोपी छात्र
सूत्रों का कहना है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप जिस छात्र पर लगा है, वह दूसरे राज्य का निवासी है।
एक Youtube Video में पैगम्मबर मोहम्मद साहेब पर टिप्पणी पर उसे संस्थान से बाहर कर दिया।