Ranchi Sadar Hospital: उपायुक्त Rahul Kumar Sinha के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार के जरिये शुक्रवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में अस्पताल प्रबंधन समिति सामान्य परिषद की बैठक (Management Committee General Council Meeting) हुई।
बैठक में Sadar Hospital, रांची में न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर, PSM विभाग शुरू करने सहित अन्य कई प्रस्ताव पारित हुए।
ये प्रस्ताव पास
-पूर्व के HMS की बैठक की समीक्षा।
-सदर अस्पताल के सुंदरीकरण के प्रस्ताव क़ो सर्वसम्मति से पारित किया गया।
-सदर अस्पताल के पथोलॉजी से सभी प्रखंडो क़ो जोड़ने के प्रस्ताव क़ो पारित किया गया।
-प्रखंडो से प्राप्त मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना से संबंधित प्राप्त प्रस्ताव क़ो पारित किया गया।
-HMS के एग्जीक्यूटिव बॉडी का गठन पुनः करने का निर्णय लिया गया।
-कैथ लैब इस्टैब्लिशमेंट से संबंधित प्रस्ताव क़ो पारित किया गया।
-सदर अस्पताल के इक्विपमेंट मेन्टेनन्स के लिए AMC-CMC करने का निर्णय लिया गया।
-सदर अस्पताल रांची में न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर, PSM विभाग शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में रिम्स निदेशक के प्रतिनिधि, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल, डीपीएम, राम कृष्ण मिशन के प्रतिनिधि, शिशु रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।