नर्सिंग कोर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक नेटवर्क, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़

फ्लाइट (Flight) से आकर गंदा काम करने वाली लड़कियों के लिए ग्राहकों से 5 से 10 हजार रुपए तक लिए जाते थे

News Aroma Media
4 Min Read

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश (MP) के जबलपुर (Jabalpur) में पकड़े गए सेक्स रैकेट (Sex Racket) को लेकर पुलिस ने अब कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

पुलिस ने बताया है कि गिरोह से जुड़ी लड़कियां पश्चिम बंगाल (West Bengal), रायपुर, जौनपुर और दिल्ली के साथ नेपाल और बांग्लादेश (Bangladesh) तक से आती थीं।

फ्लाइट (Flight) से आकर गंदा काम करने वाली लड़कियों के लिए ग्राहकों से 5 से 10 हजार रुपए तक लिए जाते थे।

इन्हें 50 फीसदी कमीशन पर दलाल ग्राहकों के लिए बुलाते थे।

लड़कियां नर्सिंग कोर्स (Nursing Course) के बहाने घर से निकलती थीं और हफ्ते-दस दिन रुककर वापस लौट जाती थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बुधवार रात पकड़े गए इस रैकेट के पूरे नेटवर्क (Network) का पता लगाया जा रहा है।नर्सिंग कोर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक नेटवर्क, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़ Prostitution business under the guise of nursing course, network from Delhi to Bangladesh, this is how the gang was busted

पुलिस ने 5 लड़कियों समेत 10 लोगों को पकड़ा

Jabalpur जिले के माढ़ोताल थाना (Madhotal Police Station) पुलिस ने बुधवार रात दबिश देकर देह व्यापार से जुड़ी 5 लड़कियों समेत 10 लोगों को पकड़ा था।

पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की शहर के विजय नगर स्कीम 41 में देह व्यापार संचालित हो रहा है।

घर के आसपास सिविल यूनिफॉर्म (Civil Uniform) में पुलिसकर्मी एक हफ्ते से लगातार घर की निगरानी कर रहे थे।

फिर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा तो घर में लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं।

उसी वक्त पुलिस टीम (Police Team) ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया।नर्सिंग कोर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक नेटवर्क, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़ Prostitution business under the guise of nursing course, network from Delhi to Bangladesh, this is how the gang was busted

किराए के घर में आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां

पुलिस ने पूछताछ में पाया की इस धंधे का सरगना संजय तिवारी है। उसने यह तीन मंजिला मकान 15 हजार रुपए में किराये पर लिया था।

सबसे नीचे के फ्लोर पर घर का सामान था। सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर Sex Racket चलता था।

पत्नी रोशनी के अलावा साहिल, निखिल, आजाद नाम के शख्स संजय का साथ देते थे। संजय का काम ग्राहक तलाशना था।

आजाद और रोशनी युवतियों से संपर्क करते थे। जिस Customer को युवती होटल में चाहिए होती थी, उसे छोड़ने और लाने का काम निखिल और साहिल करते थे।

गैंग के पास दो टू व्हीलर हैं, इससे लड़कियों को लाने-छोड़ने का काम करते थे।

जब कभी महंगा ग्राहक होता, तो किराए पर लग्जरी गाड़ियां (Luxury Cars) लेकर लड़कियों को होटल तक छोड़ा जाता था।नर्सिंग कोर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, दिल्ली से लेकर बांग्लादेश तक नेटवर्क, ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़ Prostitution business under the guise of nursing course, network from Delhi to Bangladesh, this is how the gang was busted

वॉट्सऐप स्टेटस में होती थीं युवतियों की तस्वीरें

पुलिस के अनुसार सरगना संजय अपने मोबाइल की DP में हमेशा इन युवतियों की फोटो लगाकर रखता था और वॉट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status) में भी युवतियों की तस्वीरें होती थीं।

कस्टमर इसी Status के जरिए युवती को पसंद करता और फिर फोन पर Contact करता था।

अगर कस्टमर लड़कियों को कान्हा किसली या बांधवगढ़ ले जाना होता था तो लग्झरी कारो द्वारा पहुंचाया जाता था।

DSP तुसार सिंह ने बताया की थाना आरिपियों की गिरफ्तारी के बाद रोशनी पटेल का नाम सामने आया था।

उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो उसने दूसरे लोगों का नाम लिया। पुलिस आरोपियों के मोबाइल की जांच करके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

पुलिस का कहना है की अगर और किसी की भी इस मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article