नई दिल्ली: स्वीडन (Sweden) में पवित्र ग्रंथ कुरान (Holy Book Quran) जलाने का विरोध शुरू हो गया है। इस मामले पर दुनिया के खासकर मुस्लिम देश (Muslim Country) दे सख्तज प्रतिक्रिया दी है।
सऊदी अरब (Saudi Arab), पाकिस्तान (Pakistan), तुर्की (Turkey) समेत कई मुस्लिम देशों ने प्रदर्शन किया। हालांकि स्वीडिश प्रधानमंत्री ने इस मामले को लेकर माफी मांगी है।
उन्होंने अपने Twitter पोस्ट किया- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का मूलभूत अंग है। लेकिन जो कानूनी है वह जरूरी नहीं है। बहुत से लोगों के लिए पवित्र पुस्तकों को जलाना एक घोर निंदनीय कृत्य है।
दरअसल, शनिवार को स्वीडन में स्ट्राम कुर्स पार्टी (Stram Kurs Party) के नेता रासमुस पैलुदान (Rasmus Paludan) ने NATO सदस्यता को लेकर तुर्की से चल रहे तनाव के बीच तुर्की दूतावास के बाहर कुरान में आग लगा दी थी।
हैरान करने वाली बात है कि प्रदर्शन के दौरान कुरान की प्रति में आग लगाने के लिए उन्हें सरकार की ओर से भी अनुमति मिल गई थी।
तुर्की ने दी सख्त प्रतिक्रिया
कुरान जलाने की घटना पर तुर्की के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में पवित्र कुरान को जलाना शैतानी हरकत है।
उन्हों्ने कहा कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद 21 जनवरी को स्वीडन में हमारे पवित्र ग्रंथ कुरान पर हमला हुआ।
इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते तुर्की ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच (Freedom of Speech) की स्वतंत्रता की आड़ में मुसलमानों को टारगेट करने और हमारे पवित्र मूल्यों का अपमान करने वाले इस इस्लाम विरोधी एक्ट की अनुमति देना पूरी तरह से गलत है।
इस्लाम के पवित्र मूल्यों की बेअदबी करने वाले इस कृत्य को करने के लिए ”अभिव्यक्ति की आजादी” के नाम पर अनुमति देना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।
1।5 अरब मुस्लिमों की भावनाओं को पहुंचाया ठेस- पाक
कुरान जलाने पर पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह के काम दुनिया में मौजूद 1।5 अरब मुस्लिम लोगों के धार्मिक संवेदनाओं को ठेस पहुंचाता है।
शहबाज शरीफ ने कहा है कि स्वीडन में हुई एक दक्षिणपंथी चरमपंथी द्वारा पवित्र कुरान की बेअदबी की निंदा के लिए कोई भी शब्द काफी नहीं है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस तरह की चीजें Freedom of Speech के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है।
पाकिस्तान ने कहा कि इस्लाम शांति का धर्म है और हम दुनिया में जितने लोग मुस्लिम से अलग धर्म से जुड़ें हुए हैं, उनका आदर और सम्मान करते हैं।
सऊदी अरब
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, “सऊदी अरब संवाद, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व के मूल्यों को फैलाने का अनुरोध करता है और नफरत और उग्रवाद को खारिज करता है।”
सऊदी अरब की ओर से कहा गया कि किंगडम इस तरह की घृणा और अतिवाद को पूरी तरह खारिज करता है।
संयुक्त अरब अमीरात ने कहा कि यह “मानव और नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को अस्थिर करने के उद्देश्य से सभी प्रथाओं” के खिलाफ था।
धर्मों की बेअदबी के जरिए पैदा की जाने वाली नफरत से बचें- यूएई
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इस घटना पर भी कड़ी निंदा जताते हुए कहा धर्मों की बेअदबी के जरिए पैदा की जाने वाली नफरत से बचें। UAE ने हेट स्पीच और हिंसा को छोड़ने वाला अपना पक्ष एक बार फिर दोहराया। साथ ही धार्मिक प्रतीकों के सम्मान करने की बात कही।
Oman ने मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने वाला बताया
गल्फ देश ओमान इसे मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने और हिंसा व नफरत को बढ़ावा देने वाला बताया। इस तरह के मामलों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कोशिशों की जरूरत है, जिससे मामले को शांत किया जा सके।
Taliban ने की निंदा
अफगानिस्तान की अंतरिम तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की। साथ ही स्वीडन सरकार से आरोपियों को सजा देने की मांग की।
तालिबान सरकार ने स्वीडन सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के लोगों को ऐसे कार्यों को करने की अनुमति न दी जाए।
ईरान ने मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और नफरत फैलाने वाली घटना बताई
Iran ने कड़ी निंदा करते हुए इसे मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और नफरत फैलाने वाली घटना बताई। ईरान कहा कि अभिव्यक्ति की आड़ में कुछ यूरोपीय देश इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ नफरत फैलाने की अनुमति देते हैं।
नफरती कृत्य धर्मों और लोगों के खिलाफ गुस्सा- मोरक्को
मोरक्को ने कहा कि हम स्वीडन सरकार के अनुमित देने से स्तब्ध हैं। स्वी डन सरकार ने कैसे कुरान को जलाने की अनुमति दे दी।
मोरक्को के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ”150 करोड़ से ज्यादा मुस्लिमों को भड़काने वाला यह नफरती कृत्य किया गया। यह लोगों के खिलाफ गुस्सा और नफरत भर सकता है।
Sweden के नेता ने क्यों जलाई पवित्र कुरान की एक प्रति
हाल ही में स्वीडन NATO में शामिल होने की कोशिश कर रहा है। इसको लेकर तुर्की और स्वीडन के बीच NATO से रिलेटेड मुद्दा विवाद प्रदर्शनों से जुड़ गया।
NATO में कोई सदस्य तभी शामिल हो सकता है, जब सभी सदस्यों की सहमति हो। इसी दौरान तुर्की स्वीडन के NATO में शामिल होने को लेकर विरोध कर रहा है।
NATO से स्वीडन से जुड़ने के विवाद की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से शुरू हुई जहां पर विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने तुर्की दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया।
इसी प्रदर्शन के दौरान धुर दक्षिणपंथी डेनिश राजनीतिक पार्टी के नेता स्ट्रैम कुर्स रासमस पलुदान ने कुरान को जला दिया।
कई मुस्लिम देशों ने कुरान जलाने को लेकर स्वीडन कि निंदा की है। इसका जवाब देते हुए तुर्की के कुछ समर्थकों ने स्वीडन के राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) को जला दिया।