दुमका: किसान कानून के खिलाफ पुराने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शनिवार को आयोजित हुई।
कार्यक्रम अखिल भारतीय किसान संघ के इकाई झारखंड राज्य किसान सभा एवं सीआईटीयू संताल परगना, प्रमंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई।
धरना कार्यक्रम संयुक्त सचिव ऐहतशाम अहमद एवं सीआईटीयू सचिव मंटू उरांव के संयुक्त अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा राज्य संयुक्त सचिव ऐहतशाम अहमद ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून बताते हुए किसान एवं मजदूर विरोधी कानून बताया।
कोरोना महामारी के आड़ में संसद में बिना बहस कराए जनविरोधी कानूनों को पास कराने का आरोप लगाया।
लगातार छह माह के किसान आंदोलन के बावजूद भी केंद्र सरकार के किसान हित में निर्णय नहीं लेना अलोकतांत्रिक बताया।
उन्होंने राष्ट्र, समाज और संविधान के संघीय ढ़ांचे कोबचाने के लिए आंदोलन को समर्थन में एकजुटता की अपील की।