रांची: आदिवासी के लिए 2021 के जनगणना प्रपत्र में आदिवासी धर्म कॉलम की मांग को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय आदिवासी इंडिजिनियस धर्म समन्वय समिति ने राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।
समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री देव कुमार धान के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासी पहुंचे हुए थे।
उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से राज्यपाल से हमारी मांग है कि आदिवासियों की अलग धार्मिक पहचान के लिए अलग धर्म कोड संख्या सात आवंटित करने के लिए रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया को निर्देशित किया जाए, ताकि पूरे देश के आदिवासियों को उनकी अलग धार्मिक पहचान मिल सके।
उन्होंने कहा कि धरना के माध्यम से समिति एक ज्ञापन राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपेगी, ताकि हमारी मांगों पर विचार हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी मांग वर्षों से है।
धरना प्रदर्शन में राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, आदिवासी जन परिषद के प्रेम शाही ,डॉ बिरसा उरांव आदि मौजूद थे