किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों का महाधरना व छात्रों का प्रतिवाद मार्च

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दरभंगा: किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में सात किसान संगठनों यथा- दरभंगा जिला किसान काउंसिल, किसान सभा, किसान महासभा, किसान खेत मजदूर सभा, किसान प्रकोष्ठ राजद, किसान कांग्रेस और दरभंगा जिला खेतिहर मजदूर यूनियन द्वारा सोमवार को संयुक्त रूप से स्थानीय कर्पूरी चौराहा पर महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर किसान संगठनों ने किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस ले, 2020 बिजली बिल वापस ले, किसान संगठनों से सम्मानजनक समझौता करें, किसान आंदोलन पर सरकारी दमन रोकी जाए, बिहार में बाढ़ सूखा का स्थाई निदान हो, बाढ़ से हुए फसल क्षति का नुकसान एवं बांकी राहत का भुगतान करें, किसानों के सभी तरह के लगान माफ करें, सकरी रैयाम एवं लोहट चीनी मिल तथा अशोक पेपर मिल अविलंब चालू हो, सरकारी मूल्य पर किसानों के धान मक्का अविलंब खरीद हो, रवि हेतु किसानों को पर्याप्त मात्रा में ऋण उपलब्ध कराने संबंधी नारे बुलंद किया गया।

Share This Article