टीकरी बॉर्डर पर लापता किसानों का पोस्टर लगाने गए पुलिसकर्मी को प्रदर्शनकारियों ने पीटा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया, जो वहां लापता किसानों के पोस्टर लगाने गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र राणा नामक पुलिसकर्मी नांगलोई थाने में तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि राणा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी किसान लापता हो गए थे, जिनके पोस्टर लगाने के लिए राणा टीकरी बॉर्डर गए थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं घटना में घायल पुलिसकर्मी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

Share This Article