PUBG Love Story: सीमा सचिन (Seema Sachin) के प्यार की कहानी खूब चर्चा में है। लेकिन इनके प्यार में खूब उतर चड़ाव है।
अब ये बड़ा सवाल है की चार बच्चों के साथ पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) क्या जासूस है? क्या उसे भारत में सचिन के साथ रहने दिया जाएगा या फिर वापस उसके देश भेज दिया जाएगा?
UP पुलिस ने कही ये बातें
सीमा को लेकर पूछे जा रहे इन दो सवालों पर पहली बार UP Police की प्रतिक्रिया सामने आई है। UP के ADG लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law & Order) प्रशांत कुमार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कुछ अहम बातें कहीं।
सीमा के जासूस होने या ना होने को लेकर उन्होंने अभी भले ही साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर संकेत दे दिया कि सीमा को पाकिस्तान (Pakistan) वापस भेजने की तैयारी चल रही है।
दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा मामला
प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम (Police Team) के नेपाल (Nepal) जाकर जांच की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कहीं कोई टीम नहीं जा रही है।
सीमा हैदर (Seema Haider) से पूछताछ को लेकर उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियां (Agencies) अपना काम कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा हैदर जासूस है? उन्होंने कहा, ‘अभी इतनी जल्दी…यह मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा है। जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है।’
बेल पर है सीमा
प्रशांत कुमार ने सीमा हैदर (Seema Haider) को पाकिस्तान भेजे जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘एक बार जेल जा चुकी है। उसके बाद बेल पर है। उसके बाहर भेजने की जो विधिक प्रक्रिया है उस हिसाब से कार्यवाही चल रही है।’
जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीमा को डिपोर्ट (Deport) किया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए कानून तय है, उस हिसाब से कार्यवाही की जा रही है।’
ATS की पूछताछ सीमा, सचिन से
सीमा हैदर को लेकर UP Police की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर सामने आई है जब पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) से दो दिन तक ATS ने पूछताछ की है।
सीमा के जासूस होने की आशंकाओं के बीच सीमा, उसके प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से सवाल-जवाब किए गए हैं।
ATS ने सीमा से यह जानने की कोशिश की है कि भारत आने के पीछे उसका असली मकसद क्या था। सीमा ने पूछताछ के दौरान भी बार-बार यही दोहराया कि वह सचिन के प्यार की वजह से ही भारत आई।
4 जुलाई को हुई थी सीमा गिरफ्तार
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा इस साल मई में नोएडा (Noida) के रबूपुरा गांव में आ गई थी। 4 जुलाई को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
सीमा ने बताया का लॉकडाउन (Lockdown) में PUBG Game खेलते हुए उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी। इस साल मार्च में सीमा और सचिन की पहली मुलाकात नेपाल में हुई। इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और दो महीने बाद बच्चों के साथ दुबई, नेपाल होते हुए भारत आ गई।