TVNL के बिजनेस प्लान और एमवाइटी पर कल होगी जनसुनवाई, बिजली उत्पादन दर…

आयोग की मानें तो 12 और 13 जनवरी को इससे संबधित जानकारी अखबारों (Newspapers) में दी जाएगी।

News Update
1 Min Read
#image_title

रांची: तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड (TVNL) के बिजनेस प्लान (Business Plan) पर जनसुनवाई 8 अप्रैल अप्रैल को होगी।

इसमें 2021-22 से 2025-26 तक के बिजनेस प्लान और MYT पर जनसुनवाई होनी है। इसमें तेनूघाट का बिजली उत्पादन रेट (Power Generation Rate) भी तय होगा।

झारखंड विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand Electricity Regulatory Commission) ने इससे संबंधित तैयारी कंप्लीट कर ली है।

जन सुनवाई हिनू में होगी।

12 और 13 जनवरी को मीडिया को दी जाएगी संबंधित जानकारी

आयोग की मानें तो 12 और 13 जनवरी को इससे संबधित जानकारी अखबारों (Newspapers) में दी जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयोग से जानकारी मिली है कि तेनूघाट निगम को प्रस्ताव से संबधित आपत्ति (Objection) या सुझाव नहीं मिले हैं।

ऐसे में आयोग ने जनसुनवाई की तारीख तय की।

Share This Article