सांप के डसने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

Central Desk
1 Min Read

6 Year Old Girl Dies Due to Snake Bite : चाईबासा जिले के मंझारी के पुडदा गांव (Pudda village) निवासी कुलाइ हांसदा की 6 वर्षीय बेटी निदुन कुंकल की सांप (Snake) के डसने से सोमवार की अहले सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम निदुन अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक कहीं से आए एक जहरीले सांप ने उसके पैर में डस लिया। इसके बाद देखते ही देखते बच्ची की हालत गंभीर हो गई।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे देर रात Sadar Hospital में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आधी रात को बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं सोमवार की सुबह जब घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। दूसरी और बच्ची की मौत से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article