नई दिल्ली/बिहार: आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिल्ली-छपरा, दिल्ली-गोरखपुर तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।
यह सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित हैं। उत्तर रेलवे ने बुधवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05315 छपरा-दिल्ली जं साप्ताहिक पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.20 बजे दिल्ली जं पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली जं से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे छपरा पहुंचेगी।
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, ओंला, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ जं, फैजाबाद जं, अकबरपुर जं, शाहगंज जं, जौनपुर जं, केराकत, दोभी, औंरीहार जं, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर और बलिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05195 गोरखपुर-दिल्ली जं साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलगाड़ी स्पेशल 31 अक्टूबर से 5 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली जं पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05196 दिल्ली जं-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल रेलगाड़ी एक नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली जं से सांय 3.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 26 से 30 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
वापसी दिशा में 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 27 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.50 बजे ओखा पहुंचेगी।
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी द्वारका, खम्भारलिया,जामनगर, हापा, राजकोट जं, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड,फालना,मारवाड जं, ब्यादवर,अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर तथा रेवाड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।